लखनऊ, 27 अप्रैल . समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश जानना चाहता है कि आतंकवादी हमारे घर कैसे पहुंचे. हमारी मांग है कि शहीद परिवारों की दस-दस करोड़ से मदद की जाए.
अखिलेश यादव ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम लोग पीडीए संकल्प के माध्यम से सामाजिक न्याय की स्थापना हो, उस संकल्प को भी हम लोग दोहराते रहेंगे. उत्तर प्रदेश में आज नौकरियां घट रही हैं. अवसर खत्म हो रहे हैं. योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा. सरकार आज सम्मानजनक नौकरी भी नहीं दे पा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है. बड़े दुख की बात है. आज युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल है. सबसे ज्यादा असुरक्षित वातावरण महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश में है. जितनी इंस्टीट्यूशंस निष्पक्ष काम करेंगी, उतना हमें न्याय मिलेगा, लेकिन वो इंस्टीट्यूशंस भी हमें भेदभाव की नजर से देख रहे हैं.
/ श.चन्द्र
You may also like
आज का अंक ज्योतिष 28 अप्रैल 2025 : सूर्यदेव की कृपा से मूलांक 1 वालों की नेतृत्व क्षमता होगी मजबूत और मूलांक 2 वाले रिश्तों में महसूस करेंगे भावुकता, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
घर में धन वर्षा कराती है, हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जरूर जाने
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ⤙
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
जयपुर में IPL मैच से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बादलाव, जानिए किन रास्तों पर जाने से फंस सकते है आप