काठमांडू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . काठमांडू में पांच सितारा तारागांव रीजेंसी होटल (हयात रीजेंसी) अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. इस होटल में 9 सितंबर को ‘जेन जी’ आंदोलन के दौरान व्यापक तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी और होटल को काफी नुकसान पहुंचा था.
होटल के मानव संसाधन निदेशक ने नोटिस जारी कर होटल के अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हयात होटल के 400 कमरे में से 70 कमरे और लॉबी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके लिए व्यापक मरम्मत और नवीकरण की आवश्यकता है. नोटिस में कहा गया है कि संरचना, उपकरण और सुरक्षा प्रणालियों को भी बहुत नुकसान पहुंचने के कारण सभी वाणिज्यिक सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अगली सूचना तक काम पर रिपोर्ट न करें.
हयात रीजेंसी काठमांडू साल 2000 से अपनी सेवाएं दे रहा है. यह 403 कमरों के साथ काठमांडू का प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल है. जेनजी विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ तथा आगजनी कर दी थी. इसी क्रम में वहां ठहरे सैकड़ों Indian पर्यटकों को भागना पड़ा था.
आगजनी के कारण मची भगदड़ में एक Indian महिला पर्यटक की उस वक्त मौत हो गई जब वह अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई. बाहर निकलने के सारे रास्ते आग के हवाले किए जा चुके थे, जिस कारण से खिड़की से खुद कर उस महिला पर्यटक ने जान बचाने की कोशिश की थी.
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

उन्नाव : पति-पत्नी में जमकर झगड़ा, शख्स ने 100 फीट गहरे कुएं में लगा दी छलांग, फिर जो हुआ जानकर हंसी आ जाएगी

US Sanctions: ट्रंप के हाथ लगी भारत-चीन की 'कमजोर नस'... रूसी तेल खरीद रोकने के लिए होना पड़ेगा मजबूर?

पीएम मोदी ने आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअली किया संबोधित, शिक्षा-साइंस और ग्रीन एनर्जी में सहयोग बढ़ाने पर जोर

रूस की बुरेवेस्टनिक मिसाइल क्या है, पुतिन बोले- परीक्षण खत्म, जल्द करेंगे तैनात, अमेरिका परेशान

Vivo X300 और X300 Pro होंगे 30 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च, चार रंगों में आएंगे दोनों मॉडल — पूरी डिटेल जानें





