पेरिस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पेरिस में Monday को आयोजित समारोह में स्पेन और बार्सिलोना की स्टार मिडफील्डर आइटाना बोनमती ने लगातार तीसरी बार महिला बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम किया.
27 वर्षीय बोनमती ने अपनी हमवतन साथी मारियोना कालदेंतेई को पीछे छोड़ा, जो इंग्लैंड के खिलाफ महिला यूरो 2025 फाइनल में स्पेन की पेनाल्टी शूटआउट हार के बावजूद दमदार प्रदर्शन कर रही थीं. हालांकि क्लब स्तर पर बोनमती को निराशा झेलनी पड़ी और उनकी टीम बार्सिलोना महिला चैंपियंस लीग फाइनल में कालदेंतेई की आर्सेनल से हार गई.
यूरो 2025 में बोनमती को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि शुरुआत के दो मैच वह वायरल मैनिनजाइटिस से उबरने के कारण नहीं खेल पाई थीं. इस पुरस्कार में इंग्लैंड की चैंपियन टीम की स्ट्राइकर अलेसिया रूसो तीसरे स्थान पर रहीं.
महिला बैलन डी’ओर 2018 से शुरू हुआ था और अब तक सिर्फ नॉर्वे की आडा हेगरबर्ग और अमेरिका की मेगन रापिनो ही इसे जीत पाई हैं. इससे पहले बार्सिलोना और स्पेन की एलेक्सिया पुटेयास ने लगातार दो बार यह ट्रॉफी जीती थी.
बोनमती अब Football दिग्गज लियोनेल मेस्सी और मिशेल प्लातिनी की उस खास सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार बैलन डी’ओर जीता है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मां दुर्गा को चढ़ाएं स्वादिष्ट मालपुए: नवरात्रि में बनाएं ये आसान रेसिपी!
बरेली हिंसा: सीएम योगी का तीखा बयान, 'मौलाना भूल गया कि सत्ता में अब कौन है?'
ग्वालियरः दुग्ध उत्पादकों को मिलेगी अब तक की सर्वाधिक 840 रुपये प्रति किग्रा फेट दर
श्रीलंका के खिलाफ विकेट झटकते ही कुलदीप ने रच दिया है इतिहास, अब मलिंगा का यह एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में
ओबामा का तीखा वार: 'बूढ़ों' की सत्ता से बढ़ रहे वैश्विक संकट, ट्रम्प पर भी साधा निशाना