झालावाड़, 19 मई . राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने फैब्रिकेटेड आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि चौकी के ठीक ऊपर बने आईसीयू से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखीं. कुछ ही देर में पूरा वार्ड धुएं से भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई.
हालांकि समय रहते अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाई और आईसीयू में भर्ती करीब 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई.
आग लगते ही अस्पताल की दोनों मंजिलों में भगदड़ मच गई और फायर अलार्म बजने लगे. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में मदद की.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल तुरंत अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मरीजों को सुरक्षित अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया.
फैब्रिकेटेड आईसीयू की इमारत को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है.
—————
/ रोहित
You may also like
कैस्टर ऑयल: त्वचा, बालों और सेहत के लिए प्रकृति का अनमोल वरदान!
लकड़ी के गोदाम में लगी आग
Health tips: बादाम खाने के जान लेंगे फायदे तो आ जाएगा आपको मजा, रोज खाना कर देंगे शुरू
कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को 'सुप्रीम' झटका, SIT करेगी मामले की जांच, सरकार को नोटिस
पीरियड्स के दौरान इन फूड्स से करें परहेज: स्वस्थ और तनावमुक्त रहें!