रायगढ़ , 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह के दूसरे दिन 28अगस्त देर शाम स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर रायगढ़ की सुविख्यात कथक नृत्यांगना पूजा जैन और उनकी टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत पंचदेव वंदना से हुई। इसके पश्चात उन्होंने जयपुर घराने के तोड़े-टुकड़े, लखनऊ घराने का तराना और ठुमरी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ताल और लय की सुंदर संगति के साथ मंच पर सजीव हुई उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शक दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजा दी।
पूजा जैन के साथ मंच पर उनकी टीम की प्रतिभाशाली सदस्याएँ कु. सौम्या साहू, कु. पाव्या श्रीवास्तव, कु. आसिता वर्मा और कु. वंशिका पात्रा भी शामिल रहीं, जिन्होंने अपने सधे हुए भाव और नृत्य कौशल से प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना दिया।
पूजा जैन न केवल रायगढ़ की शान हैं, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी कला का परचम लहराया है। उन्हें
अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतिभा पुरस्कार 2020, नृत्याविष्कार पुरस्कार 2020, राष्ट्रीय एकल नृत्य प्रतियोगिता 2020 में प्रथम स्थान, तथा अखिल भारतीय नृत्य नाटक एवं संगीत समारोह 2020 में प्रथम स्थान जैसे प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
चलती ट्रेन के सामने अचानक आ गये हाथी और शावक, चालक की तत्परता से बची जान
उत्तराखंड में तबाही! डेंजर लेवल के ऊपर अलकनंदा, बद्रीनाथ हाईवे डूबा, डरा रहा धारी देवी मंदिर का VIDEO
ZIM vs SL 1st ODI Pitch Report: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, जान लीजिए कैसा रहा है हरारे की पिच का मिजाज़
रेखा के साथ अदिती राव हैदरी ने शेयर की फोटो, बताया किसे कर रहीं मिस
1 मिनट में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम`