सिलीगुड़ी, 18 मई . सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न ठाकुरनगर रेलवे लाइन के बगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा. एनजेपी थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला के कपड़े भी मिले है. एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
राष्ट्र सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुरेखा डंगवाल
उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह ने खोला रेस्टोरेंट, महिलाओं को मिला आजीविका का नया माध्यम
मां विंध्यवासिनी के दर्शन से मिलता है दिव्य अनुभव : पंकज सिंह
(अपडेट) केंद्रीय स्वास्थ मंंत्री नड्डा ने किए आदि कैलाश के दर्शन, बोले-उत्तराखंड में अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता