जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवा जिला बूंदी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को परिवादी से अपने पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम बूंदी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल छह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस एसीबी बूंदी के उप पुलिस अधीक्षक हरीश भारती के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा`
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले`
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ हो जाएं सतर्क आप भी`
इन किचन टिप्स को अपना कर करे अपना काम आसान
हिंदू होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर`