Top News
Next Story
Newszop

स्वयं सहायता समूह की तीन महिलाएं मिट्टी से बना रहीं सुनहरे दीपक

Send Push

कानपुर,18 अक्टूबर . राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत लगभग दो वर्ष से शिवराजपुर ब्लाक के उत्तरी गांव में संचालित जय मां शेरावाली स्वयं सहायता समूह दीपावली पर्व में मिट्टी के सुनहरे दीपक बनाने का कार्य शुरू किया है. हालांकि इस कार्य में मात्र तीन सदस्य लगे हुए हैं. यह जानकारी शुक्रवार को कानपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की उपायुक्त सुधा शुक्ला ने दी.

उन्होंने बताया कि शिवराजपुर विकास खण्ड के उत्तरी गांव में जय मॉं शेरावाली के नाम से संचालित हो रहे समूह में 12 महिलाएं काम कर रही हैं. इस समूह के तीन महिलाओं ने दीपावली पर्व के मौके पर मिट्टी से रंग बिरंगी आकर्षित डिजाइन के साथ दीपक बना रही हैं. जिन्हें वह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में लगने से वाले किसान मेला में बिक्री के लिए प्रदर्शनी लगाएंगी.

जय मां शेरावाली समूह की सदस्य दिव्यांका शुक्ला ने बताया कि हमारे समूह में मोमबत्ती और मिट्टी के सुन्दर दीपक तैयार कर रहा हैं. जिसे तैयार करके दीपावली पर्व में बेचकर कुछ लाभ कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लगभग दो से तीन हजार सुनहरे दीपक हम लोग तैयार कर लेंगे. दिव्यांका ने बताया कि दीपक बनाने के कार्य में मेरी मां उर्मिला शुक्ला और रिचा शुक्ला और मैं खुद इस कार्य में लगी हुई हूं. यह कार्य हम लोगों ने दो वर्ष पूर्व शुरू किया है.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now