सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना फुलबाड़ी-गाजोलडोबा तीस्ता केनल रोड के पुटिमारी इलाके में घटी है. खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, sunday रात करीब साढ़े नौ बजे फूलबाड़ी बाजार से सामानों की खरीदारी कर एक महिला पुटिमारी इलाके से गुजर रही थी. इधर पास के ही एक कारखाने से निकल कर जा रहे ट्रक की चपेट में महिला आ गई. जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. खबर मिलते ही एनजेपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घातक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

बच्चों कोˈ कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

ये हैˈ दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध﹒

दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों को तबादले, 16 आईएएस के साथ ही दानिक्स अधिकारी भी शामिल, देखें लिस्ट

100 सालˈ पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना, ऊंच नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश﹒

ये 2ˈ चीजें दांतों पर जमी पीली परत को करेंगी साफ, दांतों को मिलेगी मजबूती, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इस्तेमाल





