Next Story
Newszop

हिसार:जनता को स्मार्ट शिक्षा व चिकित्सा की जरूरत : अनिल

Send Push

हिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के राज्य कमेटी मैंबर व हिसार ब्लॉक 2 सचिव अनिल गोरछी ने कहा है कि किसानों को पैसे देकर लाइन में लगकर भी डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिलती है। यहां देश की जनता को पांच किलो राशन ओर एक सरसों के तेल की बोतल देकर सरकार के खिलाफ मुंह खोलने के लिए मजबूर कर दिया है और यही देश के विनाश की जड़ है। अनिल गोरछी ने रविवार काे कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट मीटर पहले जबरदस्ती सरकारी कर्मचारियों के लगा रही है ताकि स्मार्ट मीटर योजना को लागू किया जा सके। यदि भाजपा सरकार को सरकारी कर्मचारियों पर योजना थोपनी ही है तो अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की योजना लागू करनी चाहिए थी ताकि सरकारी स्कूलों को बचाया जा सके लेकिन ऐसा सरकार कभी नहीं करेगी क्योंकि ज्यादातर प्राइवेट स्कूल सभी नेताओं ओर बिज़नसमैनों के है। आम जनता को यह समझना होगा कि धीरे धीरे सरकारे सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है ताकि ये नेता अपना बिजनेस सही चला सके। इसलिए तो आम जनता पढ़ाई से दूर होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर पर लगाने पर जोर दे रही भाजपा सरकार को यह भी समझना होगा कि जनता को स्मार्ट शिक्षा व स्मार्ट चिकित्सा की भी जरूरत है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now