Top News
Next Story
Newszop

नगर पंचायत घरघोड़ा में सांसद की पहल से बनेगा मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स

Send Push

रायगढ़, 18 अक्टूबर . सांसद राधेश्याम राठिया के सतत प्रयास से घरघोड़ा में शहरी तर्ज पर मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स की सौगात नगरीय निकाय प्रशासन ने दी हैं. इसके लिए शासन ने 97 लाख 47 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं.उल्लेखनीय है कि केंद्र में मोदी सरकार तथा प्रदेश में विष्णुदेव की डबल इंजन की सरकार है. विकास कार्यों से लेकर केंद्र की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन होने लगा है. लंबित पड़े पीएम आवास योजना में लोगों के घरों का सपना पूरा करने की कवायद शुरू हो चुकी है.

इस बीच लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की पहल पर घरघोड़ा नगर में मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स की सौगात मिली है. इसमें 24 दुकान वह भी लिफ्ट के साथ उपलब्ध होगी. साथ ही ऊपरी तल में ऑफिस के लिए हाल भी होगा. उक्त मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स नगर के भीतर पुराने नगर पंचायत दफ्तर के स्थान पर बनेगा. देखा जाए तो घरघोड़ा में इस तरह की कोई भी सरकारी परिसर नहीं है. वही नगर वासियों को व्यवसाईयों को मल्टी स्टोरी परिसर की सौगात मिलने पर वे हर्षित है और इसकी प्रशंसा के साथ-साथ भाजपा सांसद राधेश्याम राठिया के प्रति आभार जता रहे हैं.

6 माह के कार्यालय में बड़ी उपलब्धि

वर्तमान में चुनाव के बाद अब तक सांसद का कार्यकाल केवल 6 माह का ही हुआ है.अपने संसदीय कार्यकाल के 6 माह के भीतर घरघोड़ा नगर को मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स देकर राधेश्याम राठिया ने बता दिया कि मूलभूत विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं.अमूमन ग्रामीण स्तर पर मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स की सौगात नजर नहीं आती है, हालांकि आकांक्षी जिलों में इस तरह की पायलट प्रोजेक्ट योजना संचालित है. वही उक्त मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स के निर्माण के बाद घरघोड़ा नगर में जहां व्यापार के नये आयाम स्थापित होंगे. घरघोड़ा नगर पंचायत के राजस्व में वृद्धि भी होगी.

सीएम और डिप्टी सीएम का जताया आभार

इस सम्बंध में सासंद राधेश्याम राठिया ने चर्चा में बताया कि वे घरघोड़ा के ही रहने वाले है. इसके साथ पूरे लोकसभा निर्वाचन में विकास तथा गांव को आजीविका मूलक से जोड़कर विकसित किया जाना हमारी प्राथमिकता है. घरघोड़ा में मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स की मांग थी इसे मेरे द्वारा शासन स्तर पर चर्चा की गई जिस पर सीएम तथा डिप्टी सीएम ने इसकी स्वीकृति दी है. मैं दोनो के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

/ रघुवीर प्रधान

Loving Newspoint? Download the app now