हैदराबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) पावर्ड बाय स्कैपिया के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने गोवा गार्डियंस को 3-1 (15-13, 20-18, 15-17, 15-9) से पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. ब्राज़ीलियाई स्टार युडी यामामोटो को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ हैदराबाद ब्लैक हॉक्स सात अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई.
मेजबान टीम हैदराबाद ने पहले दो सेटों में बेहतरीन तालमेल दिखाया. युडी यामामोटो और साहिल कुमार ने नेट पर लगातार दबाव बनाते हुए गोवा के डिफेंस को परेशान रखा. गार्डियंस के नाथनियल डिकिंसन और चिराग यादव ने जोरदार स्पाइक्स से जवाब देने की कोशिश की, लेकिन साहिल के निर्णायक स्पाइक ने ब्लैक हॉक्स को पहला सेट 15-13 से दिला दिया.
दूसरे सेट में गोवा ने शुरुआत में बढ़त हासिल की. दुष्यंत सिंह के शानदार ब्लॉक और प्रिंस की नेट पर उपस्थिति ने गार्डियंस को मुकाबले में बनाए रखा. हालांकि हैदराबाद के नियाज़ अब्दुल ने ड्यूस तक खेल को खींचते हुए विपक्षी ब्लॉकर्स को छकाया. इसके बाद साहिल कुमार ने निर्णायक पॉइंट लेकर ब्लैक हॉक्स को 20-18 से दूसरा सेट जीताया.
तीसरे सेट में गोवा गार्डियंस ने शानदार वापसी की. दुष्यंत सिंह की सुपर सर्व और प्रिंस-गौरव यादव की जोड़ी ने टीम को 15-17 से सेट अपने नाम करने में मदद की. लेकिन यह लय ज्यादा देर तक नहीं चल सकी. चौथे सेट में हैदराबाद ने फिर से अपना आक्रामक रूप दिखाया.
चौथे सेट में शिखर सिंह की बेहतरीन ब्लॉकिंग और यामामोटो के लगातार हमलों ने गोवा को संभलने का मौका नहीं दिया. गार्डियंस की अनफोर्स्ड एरर्स ने हैदराबाद की बढ़त को और बढ़ा दिया और टीम ने सेट 15-9 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस जीत से हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने न केवल आत्मविश्वास हासिल किया, बल्कि आगामी मैचों के लिए अपनी फाइनल रेस में वापसी की उम्मीदों को भी मजबूत कर लिया.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
iPhone 17 Pro Max: फोन बदलने लगा कलर? कॉस्मिक ऑरेंज का नया रंग यूजर्स ने पकड़ा 'सिर'
दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
वेस्टर्न कपड़ों पर बहस के बाद मुस्कान शर्मा ने जीता मिस ऋषिकेश का ताज, एक हिंदू संगठन ने उठाई थी आपत्ति
Tech Tips : भूल जाइए Wi-Fi पासवर्ड, राउटर का यह एक बटन बिना टाइप किए करेगा इंटरनेट कनेक्ट
कंबोडिया में तीन साल की बच्ची को हुआ एच5एन1 बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया पुष्टि