रायपुर 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे राजधानी रायपुर में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल होंगे। गुढ़ियारी के श्रीनगर स्थित अवधपुरी मैदान में विशाल दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे शिरकत करेंगे।
समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय , छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत कई मंत्रीगण, पार्टी संगठन मंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता समेत विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी होंगे शामिल।
इस वर्ष विजेता गोविंदा टोली के लिए 11,00,000 रुपये, 50 लोगों टोली को 11 हजार रुपये और 100 लोगों की टोली को 21 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार राशि रखी गई है, जो इस आयोजन को प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित दही-हांडी उत्सव बनाती है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिटˈ रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
मप्रः उज्जैन में सोमवार को धूमधाम से निकलेगी भगवान महाकाल की शाही सवारी
डंपर की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
वाराणसी में सर्राफा न्यासियों ने मनाया श्रीनाथजी का नंदोत्सव
साड़ी से लेकर आर्थिक नीतियों तक, निर्मला सीतारमण को खास बनाती है उनकी सादगी