Top News
Next Story
Newszop

इतिहास के पन्नों में 22 अक्टूबर : भारत ने चंद्रमा के लिए भरी उड़ान

Send Push

देश-दुनिया के इतिहास में 22 अक्टूबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. यह तारीख भारत की अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि के खास है. दरअसल, 22 अक्टूबर, 2008 को भारत ने अपने पहले चंद्र मिशन चंद्रयान-1 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण स्थल पर कई दिन की बारिश और खराब मौसम के बाद आखिरकार भारत ने इस तारीख को चंद्रयान-1 के रूप में अपने पहले मानवरहित चंद्र अभियान को अमली जामा पहनाया.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1797ः फ्रांस सेना के आंद्रे-जैक्स गार्नेरिन ने सेना के लिए गुब्बारों के इस्तेमाल की हिमायत करते हुए एक विशाल गुब्बारा बनाया और करीब 3200 फुट की ऊंचाई से हवा में छलांग लगाकर पैराशूटिंग का प्रदर्शन किया.

1867ः नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गई.

1875ः अर्जेंटिना में पहले टेलीग्राफिक कनेक्शन की शुरुआत.

1879ः ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहला राजद्रोह का मुकदमा बसुदेव बलवानी फड़के के खिलाफ.

1883ः न्यूयॉर्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ.

1963: भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल राष्ट्र को समर्पित.

1964ः फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्यां पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया.

1966ः ब्रिटेन के कुख्यात डबल एजेंटों में शुमार जार्ज ब्लेक जेल से फरार. माना जाता है कि उसके जेल से भागने की योजना सोवियत संघ ने बनाई थी.1975ःवीनस-9 अंतरिक्षयान का शुक्र ग्रह पर अवतरण.

1975ः तुर्किये के राजनयिक की वियना में गोली मारकर हत्या.

2004ः सीका सम्मेलन में सदस्य देशों ने आतंकवाद से मिलकर निपटने का संकल्प व्यक्त किया.

2006ः अफगानिस्तान में अधिक नशीली दवाएं जब्त की गईं.

2007ः चीन के तत्कालीन राष्ट्रपति हू जिंताओ ने लगातार दूसरी बार सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी की कमान संभाली.

2008: भारत ने अपना पहला मानवरहित चंद्र अभियान शुरू किया और चंद्रयान-1 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.

2010ः विकिलीक्स ने इराक और अफगानिस्तान युद्ध से जुड़े हजारों गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज सार्वजनिक किए.

2014ः माइकल जेहाफ बिडायु ने ओटावा में कनाडा के संसद पर हमला किया.

2016ः भारत ने कबड्डी विश्वकप जीता.

जन्म

1873ः वेदों के ज्ञाता स्वामी रामतीर्थ.

1900: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे जांबाज क्रांतिकारी अशफाकुल्लाह खान.

1947ः मशहूर कवि अदम गोंडवी.

1937ः अभिनेता कादर खान

निधन

1680ः मेवाड़ के राणा राज सिंह. हालांकि इसी वर्ष जून में उन्होंने मुगलों की घुसपैठ का बहादुरी से जवाब दिया था.

1933ः सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल.

महत्वपूर्ण दिवस

-स्वामी रामतीर्थ जयंती.

-क्रांतिकारी अशफाकुल्लाह खान की जयंती.

-स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल की पुण्यतिथि.

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now