श्रीनगर/नई दिल्ली, 06 मई . पहलगाम पर आतंकवादियों से हमला करवा कर 26 पर्यटकों की मौत का जिम्मेदार पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हरकत करने से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान की फौज ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. तनाव की गंभीरता के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देश के 244 में जिलों में नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास कराने का फैसला लिया है.
भारतीय शीर्ष सैन्य अफसर के अनुसार, पांच और छह मई की रात पाकिस्तान की सेना ने फिर संघर्ष विराम तोड़ा. पहलगाम हमले के बाद लगातार 12वें दिन जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया पाकिस्तान की फौज ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी उचित तरीके से जवाब दिया है. इससे पहले, रविवार-सोमवार रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की.
सुरक्षाबलों ने इसका कड़ा जवाब दिया. पिछले 12 दिन से पाकिस्तान की सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सहित अन्य सेक्टरों में करीब 40 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इससे जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में तनाव है.
इस बीच केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ उपजे ताजा तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा तैयारियों को बढ़ावा देने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात मई को 244 वर्गीकृत जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और पूर्वाभ्यास आयोजित करने का फैसला किया है. मुख्य सचिवों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अभ्यास का मकसद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारियों का आकलन करना और उसे सुदृढ़ करना है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
Met Gala 2025: शाहरुख, प्रियंका, कियारा और दिलजीत ने बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर छाए बॉलीवुड सितारे
हरियाणा पंजाब में होगी आज बरसात, देश में प्री-मॉनसून की एंट्री, अलर्ट
Rajasthan: गुढ़ा का गहलोत पर निशाना, महेश जोशी को बताया छोटी मछली, पूर्व सीएम के खिलाफ मेरे पास तमाम सबूत
खिलौने थे इनके लिए जहरीले सांप, हजारों को बचाया, लेकिन एक गलती से खत्म हो गई जिंदगी
राजनीति की बिसात पर अखिलेश यादव की चाल, जानिए कैसे कर रहे छोटे मोहरों से बड़े दांव की तैयारी