मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सोनकपुर पुलिस ने जनपद संभल निवासी हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के ईनामी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संभल के थाना मिठनपुर मौजा निवासी किशनवीर पुत्र पर्वत सिंह का शव ढकिया नरु के जाने वाले रास्ते पर बीते 31 जुलाई को खेत में भरे पानी में पड़ा मिला था। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने कोतवाली में मृतक की पत्नी पिंकी के अलावा अन्य लोगों पर हत्या का मुकदम दर्ज कराया था। मामले की जांच में मृतक की पत्नी पिंकी और उसके प्रेमियों पर हत्या का आरोप लगा। पुलिस ने पिंकी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
घटना में नामजद आरोपित अवनीश कुमार भारद्वाज पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव रामपुरा, थाना सोनकपुर फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह रविवार को थाना पुलिस ने आरोपित अवनीश कुमार भारद्वाज को पकड़कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
क्या छिपा है मीन राशि के सितारों में 9 सितंबर को? जानें चौंकाने वाली भविष्यवाणियां!
पुतले से शादी` रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
पीकेएल-12 : बेंगलुरू बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हराया, अलीरेजा बने जीत के हीरो
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे शिलान्यास
जिले में अवैध खनन,परिवहन और भंडारण है पैनी नजरः डीएमओ