राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कालीसिंध नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन कार से कोई व्यक्ति नही मिला है वहीं कार मालिक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी के बिना मुंडेर के पुराने पुल से कार क्रमांक एमपी 04 सीके 3378 तेज बहाव में पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेज बहाव में बहती कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जिसमें कोई व्यक्ति नही निकला।बताया गया है कि कार संडावता निवासी जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी की है, जिसे उसका 28 वर्षीय बेटा विशाल सुबह इंदौर जाने के लिए लेकर निकला था। कार में कोई सवारी नही मिलने के कारण पुलिस जांच कर रही है।
घटना की खबर लगते ही राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से कार को निकाला गया है, जिसका आगे का कांच फूटा था साथ ही दोनों गेट खुले हुए मिले। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार कार मालिक को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर थाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक विशाल को खोजने के प्रयास में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने चलाने की नई विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस को मुफ्त चावल योजना बंद करने पर घेरा, जानिए क्या-क्या मिलेगा इंदिरा फूड किट स्कीम में
Facebook Page Of Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, सपा के आरोप पर मोदी सरकार ने अपना हाथ होने से किया था इनकार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती: PM मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए इमरजेंसी की 'जेल डायरी' के पन्ने साझा किए
Cholesterol Control Tips: रोजाना लौंग के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का खतरा होगा कम; पढ़ें फायदे