Next Story
Newszop

दुर्घटना में एक बच्ची की मौत, सात घायल

Send Push

लाेहरदगा, 18 मई . शादी समारोह से लौट रही बराती गाड़ी सेन्हा कब्रिस्तान के समीप सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें एक बच्ची की इलाज के क्रम में माैत हाे गयी. जबकि सात लाेग घायल हाे गये. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप मध्यरात्रि की है. स्कार्पियो (जे एच 01 डी डी 6651 )बरात से लौट रही थी. चालक की आंख लगने के कारण सड़क दुर्घटना हुई.

बताया जाता है. कि पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से शादी समारोह से बराती लौट रहे थे. इसी क्रम में सेन्हा कब्रिस्तान के समीप एन एच 143 ए पथ के किनारे स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर विशाल बरगद पेड़ में जा टकरायी, जिससे गाड़ी में सवार महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल को रिम्स रांची रेफर किया गया. जबकि इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.

वही घायल और मृतक का पहचान निगनी निवासी शंकर साहू उर्फ मास्टर का पुत्र एवं बहु सहित परिवार का अन्य सात लोग के रूप में किया गया. जबकि एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई जिसका पहचान दूल्हे के फुफेरी बहन पालकोट डहु डांड निवासी के रूप में किया गया.

बताया जाता है कि लोहरदगा थाना क्षेत्र के निगनी निवासी लखन साहू का छोटे भाई का विवाह में परिजन आये हुए थे. सभी लोग लोहरदगा के निगनी से गुमला जिला के लरंगो के लिए बरात गये हुए थे. बरात से लौटने के क्रम में यह हादसा हुई है.

—————

/ गोपी कृष्ण कुँवर

Loving Newspoint? Download the app now