नई दिल्ली, 17 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो के लिए बधाई दी और इसे शानदार उपलब्धि बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है.
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो की. नीरज ने 90.23 मीटर का शानदार भाला फेंककर 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया गया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (89.94 मीटर) तोड़ दिया. यह पहला मौका था जब नीरज ने 90 मीटर पार किया.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
अर्दोआन और पीएम मोदी में क्यों देखी जाती है समानता, कहाँ जाएगा तुर्की-भारत का तनाव?
एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज, धूप-बारिश और आंधी से लोग परेशान
एचपीसीएल ने 28 स्टार्टअप्स में किया 27 करोड़ रुपए का निवेश: केंद्रीय मंत्री
Video viral: बीच सड़क कार की छत पर ही कपल करने लगा वो वाला गंदा काम, जिसने भी देखा करनी पड़ी आंखे.... अब वीडियो हो गया...
वीना मलिक के विवादास्पद ट्वीट पर बॉलीवुड सितारों की तीखी प्रतिक्रिया!