लखनऊ, 23 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक और विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व निर्धारित बुधवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. एक राष्ट्र एक चुनाव पर भाजपा की ओर से लखनऊ में सोशल मीडिया की एक बड़ी कार्यशाला आयोजित थी. इस कार्यशाला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर शामिल होने वाले थे. इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
भाजपा महानगर की ओर से हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यशाला आयोजित थी. इस कार्यशाला को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा के विधायक पंकज सिंह संबोधित करने वाले थे. इसे भी टाल दिया गया है.
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पार्टी के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.————
/ बृजनंदन
You may also like
IPL 2025: इंडिया खेलने का सपना देख रहे हैं अभिषेक पोरेल, क्या पूरा हो पाएगा सपना?
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से की शिष्टाचार मुलाकात
राज्यपाल से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने की मुलाकात
कोरबा : मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार के लिए भेजा गया चिकित्सालय
भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका और पोस्टर में जसवंत रहे प्रथम