रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की sunday को संत फ्रांसिस चर्च, बनहोरा में आयोजित पल्ली दिवस समारोह और मांडर विकारिएट कैथलीक महिला संघ की 56वीं वार्षिक आम सभा में शामिल हुईं.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ईश्वर के अनेक रूप हैं और हर रूप में श्रद्धा और विश्वास समान होता है. उन्होंने कहा कि जिसने सृष्टि की रचना की, हम उसे अलग-अलग रूपों में पूजते हैं. यह हमारी विविधता की सुंदरता है.
उन्होंने समाज को बांटने और धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने जोर दिया कि समाज में एकता और जागरूकता लाना आज की आवश्यकता है.
मंत्री ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना न परिवार संतुलित हो सकता है, न समाज. कई आंदोलनों की सफलता में महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है. अब समय है कि महिलाएं सामाजिक चेतना के साथ राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ाएं.
कार्यक्रम में पुरोहित फादर एंथनी हेंब्रम, फादर सुमन एक्का, फादर मनोज कुल्लू, वहीं महिला संघ की सभा में फादर विपिन कंडुलना, के सुधा, सेराफिना मिंज, मारखा टोप्पो, रौशन तिग्गा, शिला तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पवन सिंह के फैंस का गुस्सा: अहाना कुमरा को मिलीं रेप और जान से मारने की धमकियां
बिग बॉस 19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना
भारत का सेवा निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 102 अरब डॉलर तक पहुंचा : नीति आयोग
जहीर खान : वो गेंदबाज, जिसने 'इंजीनियर' के बजाए 'स्विंगर' बनकर देश का नाम रोशन किया
भारत से करारी हार मिलने के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी सिदरा अमीन को ICC ने सुनाई सजा, मैच में की थी यह हरकत