जौनपुर, 17 मई . भारतीय जनता पार्टी ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली. कालीचबाद स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति से यात्रा शुरू हुई.
यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने माल्यार्पण किया. तिरंगा यात्रा नई गंज, पॉलिटेक्निक चौराहे, रूहट्टा, शाही पुल, भंडारी और सद्भावना पुल होते हुए शहीद स्तंभ पर समाप्त हुई.
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है. मंत्री गिरीश यादव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना के जवानों ने पाकिस्तान में आतंकवादी केंद्रों को नष्ट कर दिया. विपक्ष द्वारा सीजफायर और ऑपरेशन का सबूत मांगने पर सीमा द्विवेदी ने कहा कि विपक्ष को ऐसी बातें करने से शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कुछ देशों को छोड़कर सभी देश शांति चाहते हैं.कृपाशंकर सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को हुई घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया. पाकिस्तान अब माफी मांग रहा है और भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि अब किसी भी आतंकी घटना का जवाब युद्ध के रूप में दिया जाएगा. नौ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. सैनिकों के सम्मान में पूरा देश खड़ा हुआ है और आज उसी सम्मान में तिरंगा रैली निकाली जा रही है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ऑपरेशन सिंदूर को विपक्ष नहीं समझ पाया. लेकिन पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर का मतलब समझ आ गया है. शशि थरूर को विदेश भेजने वाले डेलिगेशन में शामिल करने पर कांग्रेस के तंज पर बोले कि किसी भी पटल पर हमारे हिंदुस्तान के नेता मोदी जी ने साबित करके बता दिया है, अब विपक्ष को इसकी समझ नहीं है तो क्या किया जाए.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह