अगली ख़बर
Newszop

उत्तराखंड: इस बार दिवाली के समय भी वायु गुणवत्ता में सुधार

Send Push

-ड्रोन आधारित वॉटर स्प्रिंकलिंग,आधुनिक स्वीपिंग मशीनें और जन-जागरूकता अभियान रहे प्रभावी

देहरादून, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand ने इस वर्ष दिवाली के अवसर पर वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है. तकनीक आधारित उपायों, प्रशासनिक सक्रियता और नागरिकों के सहयोग से राज्य के प्रमुख शहरों की हवा पहले से कहीं अधिक स्वच्छ रही. अधिकांश शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) इस बार मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा सुधार है.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल त्योहारों में ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ष स्वच्छ वायु सुनिश्चित करना है. इस वर्ष के परिणाम यह साबित करते हैं कि नवाचार, जागरूकता और सामूहिक भागीदारी से वास्तविक परिवर्तन संभव है.”

अन्य राज्यों की तुलना में Uttarakhand आगे है. जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दिवाली एक्यू आई स्तर 351 (अत्यंत खराब), लखनऊ में 250, पटना में 226 और भोपाल में 235 (खराब श्रेणी) दर्ज किया गया, वहीं Uttarakhand के शहरों का प्रदर्शन बेहतर रहा. यह राज्य की स्वच्छ वायु और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Uttarakhand प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष आर. के. सुधांशु ने कहा कि इस वर्ष की स्वच्छ दिवाली सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. ड्रोन से जल छिड़काव, नई यांत्रिक स्वीपिंग मशीनें और विद्यालयों-कॉलेजों में चलाए गए जन-जागरूकता अभियानों ने ठोस असर दिखाया है.”

देहरादून में ड्रोन आधारित वॉटर स्प्रिंकलिंग से पीएम 10 स्तर को नियंत्रित किया गया, जबकि देहरादून और ऋषिकेश में यांत्रिक स्वीपिंग मशीनों की तैनाती, जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भारत सरकार के सहयोग से क्रय की गईं, ने सड़कों की धूल में उल्लेखनीय कमी की.

जन-जागरूकता ने बदली सोच:विद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित ‘ग्रीन दिवाली-क्लीन दिवाली’ अभियानों ने नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल तरीके से पर्व मनाने और पटाखों के सीमित उपयोग के लिए प्रेरित किया. इससे प्रदूषण में प्रत्यक्ष कमी दर्ज हुई.

स्वच्छ सर्वेक्षण में भी प्रदर्शन बेहतर:देहरादून और ऋषिकेश शहरों ने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है, जिसे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया. यह Uttarakhand के स्वच्छ, हरित और सतत विकासशील राज्य बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

दिवाली 2025 (20 अक्टूबर) को दर्ज प्रमुख शहरों के एक्यूआई स्तर-देहरादून: 128 (मध्यम)ऋषिकेश: 54 (संतोषजनक)टिहरी: 66 (संतोषजनक)काशीपुर: 168 (मध्यम)रुड़की: 190 (मध्यम)हल्द्वानी: 198 (मध्यम)नैनीताल: 111 (मध्यम)

दिवाली 2024 में यह स्तर-देहरादून: 269 (खराब)काशीपुर: 269 (खराब)ऋषिकेश: 175 (मध्यम)

——————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें