नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में एक महिला यात्री फर्जी वीजा के साथ पकड़ी गई, जिसकी निशानदेही पर Punjab के कपूरथला से एजेंट को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों की पहचान सरवान सिंह उर्फ कोहली (52) और अमरजीत कौर (22) के रूप में हुई है. दोनों Punjab के कपूरथला के रहने वाले हैं. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
आईजीआई पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि अमरजीत कौर लंदन जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी. जांच के दौरान उसके पासपोर्ट पर लगा यूके वीजा फर्जी निकला. मामले की गंभीरता देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका भाई लंदन में रहता है और रोजगार की तलाश में वह भी वहां जाना चाहती थी. आईईएलटीएस परीक्षा में असफल होने के बाद वह फर्जी वीजा एजेंटों के संपर्क में आई.
22 लाख रुपये में सौदा, 5 लाख एडवांस
महिला ने पूछताछ में बताया कि करीब 4-5 महीने पहले उसकी मुलाकात सरवान सिंह उर्फ कोहली से हुई थी. उसने जालंधर में अपने ऑफिस में 22 लाख रुपये में यूके वीजा और यात्रा की व्यवस्था कराने का वादा किया. इस सौदे में पांच लाख रुपये एडवांस लिए गए और करीब एक हफ्ता पहले फर्जी वीजा उसके पासपोर्ट पर लगवाया गया.
शुरुआती जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सरवान सिंह को कपूरथला से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने के अवैध धंधे को कबूल किया. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
सितंबर में 23 गिरफ्तारी
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि सिर्फ सितंबर माह में ही फर्जी वीजा, पासपोर्ट एक्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 25 से अधिक लोगों पर दलाली और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में कार्रवाई की गई है. उनका कहना है कि ऐसे रैकेट के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और यात्रियों से अपील है कि विदेश यात्रा के लिए केवल वैध माध्यमों का ही सहारा लें.
You may also like
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?