कानपुर, 27 मई . शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित खेरेश्वर गंगा तट पर गंगा स्नान के दौरान दो किशोर डूब गए. मौके पर मौजूद गोताखोरों द्वारा एक नाबालिग को समय रहते बचा लिया गया. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. दोनों बच्चे अपने चाचा के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे.
कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र के चंपातपुर गांव में रहने वाले सतीश यादव का बेटा रॉयल और बबलू यादव का बेटा कुणाल यह दोनों बच्चे अपने चाचा सूरज के साथ शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने आए थे. इसी दौरान दोनों किशोरों ने गंगा स्नान के लिए डुबकी लगा दी. देखते ही देखते दोनों डूबने लगे. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने कुणाल को बचा लिया लेकिन रॉयल का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ पांडेय ने बताया कि कानपुर देहात के रहने वाले दो नाबालिग बच्चे रॉयल और कुणाल अपने चाचा के साथ शिवराजपुर शिव मंदिर दर्शन करने आए थे. इसी दौरान गंगा में स्नान के दौरान दोनों डूब गए. समय रहते कुणाल को तो बचा लिया गया लेकिन रॉयल की तलाश अभी भी जारी है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
65 वर्षीय करोड़पति की 16 वर्षीय दुल्हन से शादी, विवादों में घिरे मेयर
डकार आना हो सकता है कोलन कैंसर का संकेत: एक नर्स की कहानी
ब्रिटेन में विदेशी वर्कर्स को रोकने का प्लान, जॉब नहीं देने के लिए सरकार खर्च कर रही 35000 करोड़!
Aaj Ka Ank Jyotish 28 May 2025 : मूलांक 4 वालों को नौकरी में उन्नति के मिलेंगे नए अवसर, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
इन 5 खिलाड़ियों ने आरसीबी को दे दिया नया जीवन, लखनऊ के सामने हार जाते तो लग जाता बड़ा दाग