Next Story
Newszop

हिसार : जागरूक होकर पशु-पक्षियों के कल्याण के लिए कार्य करें पशु वैज्ञानिक : डॉ. नरेश जिंदल

Send Push

image

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में लुवास में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं

का आयोजन

हिसार, 27 अप्रैल . लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेश जिंदल ने पशु चिकित्सकों एवं पशु वैज्ञानिकों से आह्वान

किया है कि वे जागरूक होकर पशु-पक्षियों के कल्याण के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा

कि पशु व पक्षी प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है.

कुलपति प्रो. नरेश जिंदल रविवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राध्यापकों,

विद्यार्थियों व कर्मचारियों को विश्व पशु चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि

इस बार विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2025 का थीम ‘पशु स्वास्थ्य के लिए टीम की आवश्यकता

होती है’है, जिसमें पशु चिकित्सकों,

वैज्ञानिकों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और किसानों के सामूहिक प्रयासों पर जोर

दिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस की शुरुआत विश्व पशु चिकित्सा

संघ ने वर्ष 2000 में की थी. इसी कार्यक्रम के विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व हिसार

शहर के 13 स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भाषण, पोस्टर व ड्राइंग प्रतियोगिताओं का

आयोजन किया गया व 26 अप्रैल को सेमिनार का भी आयोजन किया था जिसमें लुवास के यूजी,

पीजी व इंटर्न के छात्रों ने भाग लिया.

इस अवसर पर 2025 की थीम ‘पशु स्वास्थ्य के लिए टीम की आवश्यकता होती है’ के विषय पर पोस्टर

प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता व् भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता

सेंट कबीर स्कूल की छात्रा सिया प्रथम, द्वितीय ठाकुर दास भार्गव स्कूल की छात्रा चितरंगी

व तृतीय पुरस्कार सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा नव्या, डीपीएस स्कूल की छात्रा

यशिका व सेंट कबीर स्कूल की छात्रा काशवी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. लुवास

के छात्रों के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम ऋचा, द्वितीय श्रुति व तृतीय

रजत रहे. लुवास के विद्यार्थियों के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तरुण, द्वितीय

ख़ुशी व तृतीय अभिनव रहे.

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला हिसार एवं हांसी के तहसीलदार

एवं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. अनिल कुमार बिढान ने सभी विजेताओं को पुरस्कार

व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं

के सफल आयोजन पर प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि पशु चिकित्सा व्यवसाय

एक महान व्यवसाय है. इससे जुड़े सभी वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक उत्साह के साथ मानव

हित के कार्यों में भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा ये प्रयास रहना

चाहिए कि कैसे पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधार हों व राज्य के पशुपालकों

को बेहतर पशु स्वास्थ्य की सुविधाएं प्राप्त हों तथा मानव जीवन का उत्थान हो. इस अवसर

पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पवन कुमार, अन्य अधिकारी, विभागाध्यक्ष

व विद्यार्थी उपस्थित रहे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now