हमीरपुर, 02 सितम्बर (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के बाहर कम्हरिया रोड स्थित मदरसा शेख अब्दुल कादिर जीलानी को प्रशासन ने जांच के बाद मंगलवार को बंद कर दिया। यह मदरसा पिछले तीन सालों से विवादों में घिरा हुआ था और लगातार जांच के दायरे में आ रहा था।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए तीन दिन के भीतर सभी बच्चों को उनके घर भेजने को कहा था। आदेश का पालन करते हुए मदरसा संचालकों ने 31 अगस्त को ही सभी बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल और उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जांच की और मदरसे को सील कर दिया।
मंगलवार को नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पुनः ताला खुलवाकर मदरसे की आय-व्यय रसीदों व अभिलेखों की जांच की और कार्यालय को फिर से सील कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि मदरसा बिना मान्यता के संचालित हो रहा था, इसीलिए इसे बंद किया गया है। वहीं मदरसा संचालक मौलाना मोहम्मद आसिम ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उनके अनुसार नोटिस में 2 सितम्बर तक बच्चों को घर भेजने की समय सीमा दी गई थी, लेकिन उन्होंने 31 अगस्त को ही सभी बच्चों को भेज दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के दौरान बच्चों की गैरमौजूदगी को आधार बनाकर गलत प्रचार किया गया है। आसिम ने कहा कि अब वह न्यायालय का सहारा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Advaitha-A Symphony Music Awards 2025 : अद्वैत-ए सिम्फनी म्यूजिक अवार्ड के जरिए युवा गायकों को मिल रहा मंच, पानी में डूबने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है ये कार्यक्रम
SFIO Recruitment 2025: निदेशक स्तर के 36 पदों के लिए जल्द करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स
Jharkhand High Court : झारखंड पुलिस पर लगे गंभीर आरोप ,क्या एनकाउंटर के नाम पर हुई थी सूर्य हांसदा की हत्या?
Vastu tips: अपना लें उत्तर दिशा से जुड़े ये उपाय, नहीं आएगी गरीबी
GST ट्रेंड से गैजेट्स की कीमतों में उछाल, जानिए किसे फायदा, किसे नुकसान?