कोलकाता, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
कलकत्ता हाई कोर्ट से कामारहाटी के कुख्यात जयंत सिंह को जमानत मिल गई है. न्यायमूर्ति विश्वरूप चौधरी की पीठ ने शुक्रवार को यह जमानत मंजूर की. हालांकि कोर्ट ने जमानत के साथ कुछ शर्तें भी लगाई हैं.
जमानत की शर्तों के अनुसार, जयंत को अभी बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. वह केवल संबंधित थाना प्रभारी से मिलने के लिए ही वहां जा सकते हैं.
जुलाई 2024 में दक्षिणेश्वर थाने में जयंत के खिलाफ Indian न्याय संहिता की धारा 111 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में उन्हें अब जमानत दी गई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में आड़ियादह इलाके में जयंत और उसकी टीम पर एक महिला और उसके बेटे को बीच सड़क पर पीटने का आरोप लगा था. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
बाद में जयंत से जुड़े कई वीडियो सामने आए, जिनमें एक नाबालिग को चोरी के शक में क्लब में ले जाकर यौन उत्पीड़न करने और एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने जैसी घटनाएं शामिल थीं. इन मामलों में जयंत के कई सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया था.
हालांकि बाद में कुछ आरोपित जमानत पर रिहा हो गए, लेकिन जयंत अब तक जेल में था. अब हाई कोर्ट से उसे राहत मिली है, हालांकि अदालत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसके खिलाफ जांच जारी रहेगी और उसे जमानत की सभी शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
नेट साइवर ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का लिया गया संकल्प :लाल बिहारी
यूपीपीएससी की प्री परीक्षा को लेकर की जाएगी एआई आधारित कैमरों से निगरानी
प्रमुख सचिव राजस्व प्रदेश के तालाबों व जल श्रोतों की पूरी जानकारी सहित दाखिल करें व्यक्तिगत हलफनामा
'दूसरी जया बच्चन बनेगी', फैन को काजोल ने किया ऑटोग्राफ देने से मना