मुरैना, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कैलारस अंतर्गत नेपरी चैराहे के पास टमटम पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं पिता घायल हो गया। म्रतक बच्चे के पिता मोनू पुत्र सुन्दर सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी परशु का पुरा थाना चिन्नोनी ने बताया कि वह अपने गांव परशु का पुरा से टमटम में पत्नी बिमलेश जाटव एवं बच्चा रोबिन उम्र 03 साल बैठकर कैलारस आ रहे थे। कैलारस में बिमलेश का ईलाज कराना था। जेसे ही टमटम नेपरी चैराहे पर पहुंची तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और टमटम पलट गया।
इस हादसे में सुंदर के बायें पैर मे चोट आयी एवं रोबिन के सिर में गंभीर चोट आई। पति- पत्नी रोबिन को लेकर अस्पताल कैलारस पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
ग़ज़ा सिटी पर 'क़ब्ज़े' की इसराइली योजना पर इन पांच मुस्लिम देशों की चेतावनी
Jokes: स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :-तुम बड़े होकर क्या बनोगे? संजू :- मेम मै बड़ा होकर CA बनूँगा, पढ़ें आगे..
रक्षा बंधन हमारे समस्त समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रतीक है: परितोष
कुलगाम में मुठभेड़ 9वें दिन भी जारी, रातभर हुई गोलीबारी में 4 सुरक्षाकर्मी घायल
कोढ़ा पुलिस ने चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को किया गिरफ्तार