– चालक और तस्कर फरार
मीरजापुर, 6 मई . पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाईवे स्थित ओवरब्रिज के पास मंगलवार की भोर में पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवध के लिए ले जाए जा रहे 11 पशुओं से भरी एक पिकअप वाहन को बरामद किया.
थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोहनपुर ओवरब्रिज के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान लालगंज से वाराणसी की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप वाहन को रोका गया.
जांच में वाहन से कुल 11 पशु जिनमें 6 बछिया, 3 बछड़े और 2 गाय शामिल थीं, बरामद हुए. प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि इन पशुओं को अवैध रूप से गोवध के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. हालांकि, अंधेरे और अफरा-तफरी का लाभ उठाकर वाहन चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बरामद पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाना पड़री में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. बरामद पशुओं को संरक्षण और देखरेख के लिए गीता गोशाला को सुपुर्द किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पहलगाम हमले के प्रत्येक मृतक परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता : मुख्यमंत्री
राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास, पूर्वोत्तर में द्वितीय व तृतीय श्रेणी का मॉक ड्रिल
हिमाचल में चार दिन रहेगा मौसम खराब, कई जिलों में तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट'
बाबिल: इरफ़ान ख़ान के बेटे का वायरल वीडियो और उसे लेकर उठते सवाल
चार शातिर चोर गिरफ्तार