बलरामपुर, 22 अप्रैल . बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा बलरामपुर कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में हुआ है. गनीमत रही कि चालक और एसडीएम नीरनिधि नंदेहा हादसे में दोनो सकुशल बच गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम नीरनिधि नंदेहा मंगलवार को वाड्रफनगर से बलरामपुर कलेक्टर में आयोजित समय-सीमा की बैठक में शामिल होने के लिए निकले. इसी दौरान कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में उनकी निजी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गढ्ढे जा गिरी.
बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने और जर्जर सड़क की स्थिति के कारण यह हादसा हुआ है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. एसडीएम नीरनिधि नंदेहा ने बताया कि हादसा में किसी भी प्रकार की कोई चोट किसी को नहीं आई है. हम सभी सकुशल है और मीटिंग अटेंड कर अब वापस लौट रहे है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
पुराना सोना बेचने से पहले जान लें "गोल्ड एक्सचेंज रेट" क्या है, कैसे तय होती है इसकी सही कीमत?
अनोखी प्रथा! इस गांव की नई नवेली दुल्हन को साल में 5 दिन रहना पड़ता है निवस्त्र, जाने क्यों ι
अब नहीं मिलेगा Nil TDS सर्टिफिकेट, हर कमाई पर कटेगा टैक्स – नए इनकम टैक्स बिल से क्या बदलेगा?
ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल में अजीब फैसले
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके, गरीब बन जाएगा अमीर, बीमार हो जाएगा ठीक ι