लखनऊ, 28 अप्रैल . मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की सात से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का घरेलू सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियाें में आग लग गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक-एक कर करीब 70 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग के चलते लोगों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला और गृहस्थी जलकर राख हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लगी और फिर कई झाेपड़ियाें काे चपेट में लती चली गई.
सीएफओ ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. घटना की जानकारी पर एसडीएम और थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
RR vs GT Probable Playing XI: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
Amazon Great Summer Sale 2025: Dates Announced, Top Deals on Electronics Revealed
RR vs GT Head To Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
फांसी पर लटकी थी लडकी की लाश, सुसाइड नोट ने खौला दिल दहलाने वाला राज ⤙
विष्णु भगवान की कृपा से इन राशिवालों को मिलेगा आज पैसा ही पैसा, जाग जाएगी सोई किस्मत