मीरजापुर, 11 मई . विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में रविवार तड़के बारात के दौरान हुए विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब दो किशोरों को कथित तौर पर फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया. कार का शीशा टूटने के बाद बौखलाए एक बराती ने विशाल कुमार(17) और आकाश कुमार (18) को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घराती पक्ष में अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई.
बताया गया कि संतोष गौड़ के घर बारात जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव से आई थी. कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बरातियों में शामिल एक युवक की कार का शीशा टूट गया. इसी बात से नाराज होकर कार चालक ने रविवार भोर लगभग चार बजे विशाल कुमार पुत्र राजाराम और आकाश कुमार पुत्र बाबूलाल को जबरन उठाकर कार में बैठाया और मौके से निकल गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सकते में आ गए और तत्काल पीआरवी को सूचित किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर कोतवाली लाया गया.
विंध्याचल कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि यह घराती और बराती पक्ष के बीच आपसी विवाद का मामला है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किशोरों को जबरन ले जाया गया था लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया है. अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Vrat Kohli Retirement : BCCI ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए बिल्कुल भी नहीं कहा ! जानें पूरी खबर...
JAC Class 10, 12 Result 2025: झारखंड बोर्ड परिणाम जल्द ही jacresults.com पर जारी
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'