दक्षिण 24 परगना, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा विसर्जन के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के रविन्द्रनगर इलाके में मूर्ति के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. गुरुवार सुबह युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान लालू चौहान (41) के रूप में हुई है, जो महेशतला नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 के रवींद्रनगर इलाके के निवासी थे.
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 7 के तारा माई मंदिर की काली प्रतिमा के विसर्जन के लिए बुधवार रात लालू चौहान अपने कुछ साथियों के साथ हुगली नदी गए थे.
लालू के साथी संजीव माहातो ने बताया कि लालू पेशे से फल विक्रेता थे. जब वे महेशतला के अरुण मिस्त्री घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे, तभी दुर्भाग्यवश वे प्रतिमा के नीचे दब गए और नदी में डूब गए. काफी कोशिशों और रातभर की तलाश के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला.
गुरुवार सुबह, नदी के जेटी के पास एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची महेशतला थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय निवासी सुनीता देवी ने बताया कि सुबह जेटी के पास शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को खबर दी गई.
————–
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड` हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना

किराए का मकान देखने जाते थे पति-पत्नी, कहते थे बस 4` शब्द, जाते ही फूट-फूटकर रोते थे मालिक

Ivy League यूनिवर्सिटीज में पढ़ना है? जानें कैसे 9वीं क्लास से ही शुरू करनी होगी एडमिशन की तैयारी

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक` पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात: हेमंत सोरेन




