जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर टीम ने सांचौर में बुधवार रात नेशनल हाईवे 68 पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है जो अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर का नाम खेताराम चौधरी बताया जा रहा है जिसको हिरासत में लिया गया है। भारी मात्रा में नशे की यह खेप गुजरात के रास्ते से होते हुए राजस्थान लाई जा रही थी जैसे ही ट्रक गुजरात से राजस्थान में एन्ट्री हुआ एनसीबी ने सांचौर में ट्रक को पकङ लिया। जब्त किया गया डोडा पोस्त 20-25 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत अंतरराज्यीय नशा बाजार में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशा सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों को सप्लाई होना था लेकिन निश्चित स्थान तक पहुंचने से पहले ही एनसीबी ने इसे पकड़ लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
बिहार में अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध : अशोक चौधरी
एक्सपर्ट्स से जानिए गर्भावस्था में कौन सी वैक्सीन लगानी चाहिए और कौन सी नहीं
डब्ल्यूडीपीएल 2025 : क्वींस को हराकर फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बादˈˈ बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटकाˈˈ फिर देंखे इसका चमत्कार