सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के सालुगारा बाजार में मौजूद एक सुलभ शौचालय से एक नवाजत को बरामद किया गया है. मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल ले गई. घटना सामने आते ही इलाके में हलचल मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के सालुगारा बाजार इलाके में मौजूद एक सुलभ शौचालय को साफ़ करने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे थे. जैसे वे शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा. उसके हाथ पर अस्पताल का टैग लगा था. नवजात को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत भक्तिनगर थाने को सूचना दी. पुलिस नवजात शिशु को बरामद कर अस्पताल ले गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिशु शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
बिहार चुनाव के लिए कर्नाटक से पैसे भेज रही कांग्रेस! आरोप पर BJP को मिला यह सीधा जवाब
प्रेमानंद महाराज ने शिष्यों संग मनाई दिवाली, आतिशबाजी देख हुए खुश
नव विधान' प्रदर्शनी का भव्य समापन: गृह राज्य मंत्री बोले, अपराधियों का बचना अब नामुमकिन
दीये की लौ से अस्पताल में लगी भीषण आग! बदायूं में अग्निकांड से दहशत, 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड की मशक्कत
महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर एआईएमआईएम की समीक्षा बैठक, सभी स्थानिक स्तरों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव