रांची, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर रांची विश्वविद्यालय में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई। यह आयोजन 15 अगस्त तक चलेगा। आयोजन में कुलपति डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का अहम योगदान है।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि पहले दिन विश्वविद्यालय के लगभग 50 विभागों और महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान भाषण, निबंध, पेंटिंग, क्विज, रंगोली और सेल्फी विद तिरंगा जैसी प्रतियोगिता आयोजित हुई। छात्रों ने जोश और देशभक्ति के रंग बिखेरा।
ब्रजेश ने कहा कि अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, मानव श्रृंखला, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अन्य देशभक्ति कार्यक्रम भी होंगे।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को सभी महाविद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जबकि विश्वविद्यालय स्तरीय तिरंगा यात्रा बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से कुलपति की अध्यक्षता में शुरू होगी। 14 अगस्त को प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी और विजेताओं को 15 अगस्त के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर सभी एनएसएस स्वयंसेवक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर सेल्फी विद तिरंगा को माई भारत पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र -छात्राएं, शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar