नागदा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा से लगभग 2 किमी दूर गांव डाबरी में बुधवार को एक युवक और एक युवती का शव मिला। युवक की जेब से कीटनाशक दवाई का पाउच मिला है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया। बिड़ला ग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार के मुताबिक दोनों ताल-आलोट जिला रतलाम के निवासी है। युवती की उम्र 17 वर्ष 10 माह तथा युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष है। संभावना है कि दोनों ने कीटनाशक दवा को पीकर आत्महत्या की है। मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने मंगलवार केा थाना आलोट जिला रतलाम में गुमशुदगी की रिपोंर्ट दर्ज कराई थी। युवक शाम को अपने खेत पर कीटनाशक दवा छिड़कने गया था और सुबह दोनों के शव यात्री प्रतीक्षालय में मिले, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
You may also like
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी कर सकती हैंˈ हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
पलामू में लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
महाराजा ट्रॉफी : 19 गेंदों में नाबाद 53 रन, तूफानी पारी के साथ प्रवीण दुबे ने दिलाई मिस्टिक्स को जीत
झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार, 13 फरार
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहनˈ बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था