New Delhi, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज Bihar विधानसभा चुनाव के रण में होंंगे. वो भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में दो बड़ी रैली करेंगे. सबसे पहले नड्डा पटना जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद जनसभा का आगाज होगा. भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज Bihar में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम का विवरण एक्स पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा दोपहर 12ः40 बजे पटना के पटेल गोलंबर पहुंचेंगे. वो यहां 150वीं जयंती पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद नड्डा अपराह्न दो बजे बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दो घंटे बाद शाम चार बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पटना जिले में वापसी होगी. वो विक्रम के पार्वती हाईस्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
नड्डा Bihar विधानसभा चुनाव के प्रचार में मतदाताओं को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के असली चरित्र से भी अवगत करा रहे हैं. उन्होंने गत दिवस कहा कि यह आरजेडी राष्ट्रीय जनता दल नहीं है. यह (आर) रंगदारी, (जे) जंगलराज और (डी) दादागिरी की पार्टी है. इनके डीएनए में गुंडागर्दी करना, जंगलराज फैलाना और अपहरण को उद्योग बनाना है. नड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस और राजद को आपसे कोई मतलब नहीं है. लालू अपने पुत्र को Chief Minister बनाने में लगे हैं. सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं. इनको केवल अपने परिवार से मतलब है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
 - 20 दिन में चिकनी खोपड़ी पर उगेंगे बाल! इस देश के वैज्ञानिकों का दावा, 'गंजेपन का करेंगे परमानेंट इलाज'
 - Jharkhand by-poll: घाटशिला उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पांच नेताओं ने थामा JMM का दामन
 - पुतिन-जिनपिंग देंगे जवाब... ट्रंप के तत्काल परमाणु बम परीक्षण करने का ऐलान बन सकता है दुनिया के तबाही की वजह, जानें खतरा
 - IND vs AUS : मेलबर्न में कंगारुओं का तूफ़ान! मात्र 50 रन में टीम इंडिया के गिरे 5 विकेट, अभिषेक शर्मा बने संकटमोचक
 - ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों ने 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को दी श्रद्धांजलि




