औरैया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नकली खाद का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार देर रात जालौन रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर करीब 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की। मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी एसडीएम औरैया, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा तथा पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई से खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने शनिवार को बताया कि जालौन रोड पर बने एक मकान में नकली डीएपी तैयार कर किसानों को बेचा जा रहा था। मौके से एक लोडर वाहन भी मिला, जिसमें 50 बोरी नकली खाद लदी थी और उसे बाजार में पहुंचाने की तैयारी थी।
गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी अवैध गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे खाद केवल प्रमाणित दुकानों से ही खरीदें और रसीद अवश्य लें।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मेष राशि वालों ध्यान दें! 31 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ा बदलाव!
महिला कांस्टेबल ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
TGIKS: जान्हवी कपूर ने बताया 3 बच्चों के चाहत की वजह, बोलीं- मिर्ची खाने वाला इंसान ही कर सकता है इम्प्रेस
KCL में देखने को मिला सलमान निजर का आतंक, 12 गेंदों में ठोक दिए 11 छक्के, वायरल हुई वीडियो
जाने कैसे बनाये बिना अंडे का चॉकलेट कप केक