फिरोजाबाद, 12 मई . थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से एक मासूम बालक की मौत हो गई. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है.
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेबड़ा निवासी सर्वेश का पुत्र मोहित उर्फ किट्टू (4) सोमवार को गांव में ही स्थित परचून की दुकान से टॉफी लेने के लिए गया था. वह सामान लेकर घर वापस आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने बालक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बालक मौके पर ही गश खाकर गिर गया. हादसा होते ही चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. जानकारी पर परिजन मौके पर आ गए और बालक को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है.
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोटरसाइकिल को थाने भेज दिया है. नंबर के आधार पर चालक की जानकारी की जा रही है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
/ कौशल राठौड़
You may also like
चीन और तुर्की के साथ राजनीतिक स्तर पर किस तरह निपटे भारत? ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चिंता
रोहित और विराट के बिना आखिरी बार कब टेस्ट में उतरी थी टीम इंडिया? झेलनी पड़ी थी करारी हार
अंतिम प्रणाम स्वीकार करो मां और दीदी, प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुन आध्यात्म की राह पर निकला 9वीं का छात्र
12 राशियों में से इन 4 राशियों कुंडली में बन रहा महासंयोग, सभी मुरादे हो जाएँगी पूरी
भारत के डिफेंस सिस्टम के सामने चीन की मिसाइल और तुर्किये का ड्रोन भी फेल, ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखाई ताकत