दुबई, 24 मई . संयुक्त अरब अमीरात के लोग गर्मी से झलसने लगे हैं. यहां शुक्रवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि आसमान साफ है. संयुक्त अरब अमीरात अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसकी सीमा ओमान और सऊदी अरब से लगती है. तपते रेगिस्तान में पारा के अचानक उछाल मारने से हर कोई हैरान-परेशान है.
गल्फ न्यूज के अनुसार, अबू धाबी के अल शावमेख में शुक्रवार को तापमान 50.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी ने नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को बाहर निकलते ही त्वचा के झुलसने का अहसास हो रहा है. तटीय क्षेत्रों में नमी बढ़ने और हलकी हवा के बीच लोग चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे हैं.
मौसम एवं विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अरब की खाड़ी और ओमान सागर दोनों में हल्की समुद्री लहरें उठेंगी. विभाग ने लोगों को दोपहर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कौन है ये खूबसूरत लड़की? जिसके पलटते ही ऐश्वर्या राय का नूर लगा पानी कम, साड़ी में प्रणिता की फोटो खींचने मची होड़
Qayamat' Song Release : 'हाउसफुल 5' की टीम ने क्रूज़ पर मचाई धूम
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पाखंड को तार-तार किया, दो टूक- जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होता सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी
शुभम द्विवेदी के परिजनों को असम सरकार की ओर से सौंपा गया पांच लाख का चेक
15 साल 118 मैच एक और दिग्गज खिलाडी के शानदार टेस्ट करियर का हुआ अंत, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच