क्राइम न्यूज डेस्क् !! मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर है, जहां एक बेटा इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने अपने ही पिता को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी का इससे मन नहीं भरा तो उसने पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसे चकनाचूर कर दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पिता की हत्या के बाद उसने खुद पर भी जानलेवा हमला किया, हालांकि वह किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
घटना रीवा जिले के कुआरी गांव की हैदरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव से रविवार शाम सामने आई है. जहां आरोपी अनिल साकेत (26) पिता रामाश्रय साकेत (50) से विवाद हो गया। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ तो बेटे ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्यों क्रूर हो गया भाई...मरने तक पिता को मारता रहारामाश्रय की बेटी ज्योति साकेत ने बताया कि उसका भाई अनिल शराबी है, वह पूरे दिन नशे में रहता है. वह पिछले दो-तीन दिनों से रोजाना शराब पी रहा था। अगर उसके पिता उसे मना करते तो वह उनसे बहस करता था। रविवार की रात पापा बिस्तर पर आराम कर रहे थे, इसी दौरान भाई उनके पास गया और शोर मचाने लगा, जब पापा ने मना किया तो वह उनसे लड़ने लगा और पापा को थप्पड़ मारने लगा, जब मैं उन्हें बचाने आया तो मुझ पर भी हमला कर दिया. इसके बाद उसने एक छड़ी उठाई और पापा को पीटना शुरू कर दिया। जब तक वह उन्हें मारता रहा तब तक वह नहीं मरा। फिर उसके सिर पर बड़े पत्थर से वार किया. वह मुझ पर हमला करने के लिए मेरे पीछे दौड़ा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने मुझे बचा लिया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया।
You may also like
एआर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अचानक पहुंचे धनुष, दर्शकों को दिया सरप्राइज
Storm Alert Issued in Rajasthan: Rain, Hail, and Thunderstorms Expected in Several Districts
जम्मू-कश्मीर: रामबन सड़क हादसे में सेना के तीन जवान शहीद, खड़गे और राहुल गांधी ने जताया दुख
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से 〥
IPL 2025: आंद्रे रसेल ने खेली RR के खिलाफ तूफानी पारी, केकेआर ने पार किया 200 रन का आंकड़ा