नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। गर्मी का मौसम आने के साथ ही लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस मौसम में स्वस्थ बने रहने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना एक चुनौती है। हेल्थ एक्सपर्ट इस मौसम में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, फलों एवं हरी सब्जियों के सेवन की सलाह देते हैं।
गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ अधिक पसीना निकलता है और शरीर में पानी की कमी होना आम बात है। अगर इस पानी की कमी को पूरा न किया जाए तो डिहाइड्रेशन से जूझना पड़ता है। डिहाइड्रेशन के कारण शरीर में कमजोरी, थकावट और चक्कर जैसी समस्याएं दिखने लगती हैं। ऐसे में हम शरीर को हाइड्रेट रखने वाले मौसमी फल और सब्जियों के बारे में बताएंगे।
रिसर्च गेट की मई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, पानी की कमी को दूर करने के लिए खीरा को रामबाण माना गया है। गर्मियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही बाजारों में खीरा दिखना आम बात हो जाता है। खीरे में काफी मात्रा (करीब 95 प्रतिशत) में पानी पाया जाता है। ऐसे में लोगों को इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। खीरे को सबसे ज्यादा सलाद के रूप में खाया जाता है। इसका जूस बनाकर भी पिया जा सकता है।
संतरा एक मौसमी फल है, जो गर्मियों में उपलब्ध होता है। इसे विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी होने के साथ फाइबर और पोटेशियम भी होता है। संतरे के जूस का रोजाना सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ हाइड्रेट रखने में भी मददगार साबित होता है।
तरबूज और खरबूजा गर्मियों में मिलने वाले आम फल हैं। इनमें पर्याप्त मात्रा में पानी और कई प्रकार के माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं। यह विटामिन बी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फाइबर के अच्छे स्रोत हैं। इन फलों के नियमित सेवन से शरीर को बहुत फायदा मिलता है।
--आईएएनएस
एससीएच/एएस
You may also like
एयर शो में दिखी आत्मनिर्भर भारत की झलक, आम लोग बोले- गर्व का पल
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआ‟ ∘∘
सिर्फ 1 बार कर ले ये उपाय, जिंदगी भर नही आएंगे बुरे सपने ∘∘
IPL 2025: Gujarat Titans Captain Shubman Gill Fined ₹12 Lakh for Slow Over Rate
शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व, जानिए इन सभी का वैज्ञानिक मतलब ∘∘