Automobile
Next Story
Newszop

बाइक में भी मौजूद हैं यह Car जैसे सेफ्टी फीचर्स, फटाफट समझें बड़े काम की बात

Send Push

ऑटो न्यूज़ डेस्क,कार में जिस तरह से राइडर की सेफ्टी के लिए ढेरों सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा जाता है, ठीक उसी तरह ऑटो कंपनियां बाइक्स में भी ग्राहकों की सेफ्टी के लिए कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल करती हैं जो राइडर की ‘रक्षा’ करने में मदद करते हैं. आज हम आप लोगों को Motorcycle में मिलने वाले तीन ऐसे ही सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.अगर आपको लग रहा है कि हम Bike में मिलने वाली डिस्क ब्रेक के बारे में बात कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. डिस्क ब्रेक के अलावा भी कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में शायद कुछ लोग जानते होंगे लेकिन अब भी बहुत से लोगों को इन फीचर्स के बारे में जानकारी तक नहीं है.

कैसे काम करता है ये फीचर
एबीएस का काम क्या है, इसे जानने से पहले समझिए कि एबीएस का मतलब क्या है? ABS का फुल-फॉर्म है एंटी ब्रेकिंग सिस्टम. अक्सर मोटरसाइकिल चलाते वक्त अचानक से कोई आगे आ जाता है जिस वजह से ब्रेक लगानी पड़ती है जिस कारण बाइक फिसलने का चांस रहता है. इस सिचुएशन में ऐसा न हो, इसी वजह से एबीएस सेफ्टी फीचर दिया जाता है, लेकिन ये फीचर भी कुछ ही चुनिंदा मॉडल्स में मिलता है.

कैसे काम करता है ये फीचर
हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि हर कंपनी हर मॉडल में इस फीचर को शामिल करती है, लेकिन मार्केट में आप लोगों को कुछ ऐसे मॉडल्स मिल जाएंगे जो इस सेफ्टी फीचर के साथ आते हैं.सड़क गीली या फिर सड़क पर मिट्टी होने पर बाइक के फिसलने का चांस काफी बढ़ जाता है, इस तरह की स्थिति में ये फीचर बहुत ही काम आता है. ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम आपकी मोटरसाइकिल को फिसलने से बचाने में मदद करता है, साथ ही राइडर को बेहतर हैंडलिंग और ग्रिप मिलती है.

कैसे काम करता है ये फीचर
जिस मोटरसाइकिल में ये फीचर नहीं होता उस बाइक में कंपनी आगे और पिछले पहिये के लिए अलग-अलग ब्रेक्स यूज करती हैं. लेकिन कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम वाली बाइक्स के दोनों पहियों को एक साथ इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जाता है. ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जुड़े होने की वजह से लेफ्ट साइड की ब्रेक दबाने पर दोनों पहिये रुक जाते हैं. ये फीचर भी आपको केवल कुछ ही मॉडल्स में देखने को मिलेगा.

Loving Newspoint? Download the app now