जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को अचानक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने नितिन गडकरी ये मुलाकात जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के निवासी और वर्तमान में कजाकिस्तान से एमबीबीएस कर रहे छात्र राहुल घोषलिया को लेकर की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के निवासी और वर्तमान में कजाकिस्तान से एमबीबीएस कर रहे छात्र राहुल घोषलिया को तत्काल कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट करके भारत लाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं | आज राहुल के परिजनों / रिश्तेदारों को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलवाया।
राहुल घोसलिया विगत कई दिनों से कजाकिस्तान में गंभीर रूप से बीमार
नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि राहुल घोसलिया विगत कई दिनों से कजाकिस्तान में गंभीर रूप से बीमार हैं और वहां उचित चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण उनके जीवन को खतरा बना हुआ है और वर्तमान में वहां वो वेंटिलेटर पर है|
मानवीय दृष्टिकोण से यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला
हनुमान बेनीवाल ने बताया कि मैंने नितिन गडकरी को कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है और विदेश मंत्रालय सहित संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके त्वरित कार्रवाई आवश्यक है इसलिए उनका हस्तक्षेप आवश्यक है। गडकरी ने इस मामले में मदद करने का ठोस आश्वासन दिया।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
NZ vs ENG 1st T20: क्राइस्टचर्च में चमके सैम करन, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 154 रनों का लक्ष्य
तीरंदाजी विश्व कप : ज्योति सुरेखा वेन्नम ने भारत को जिताया ब्रॉन्ज मेडल
PM Kisan Yojana: दीपावली के बाद ही आएगी अब किसान योजना की 21 वीं किस्त
परमाणु समझौता 2015 के दस साल पूरे, अब हम पर कोई प्रतिबंध नहीं: ईरान
तालिबान को कार्रवाई करनी पड़ेगी... अफगानिस्तान में बमबारी के बाद मुनीर की नई धमकी, भारत पर लगाए इल्जाम