इंटरनेट डेस्क। गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां के मोदीनगर के निवाड़ी के एक गांव में गैर समुदाय के युवक द्वारा अपने साथी के संग मिलकर 21 वर्षीय युवती को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, आरोपी ने युवती द्वारा इसका विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
वहीं उसने युवती के कपड़े फाड़ दिए। आवाज सुनकर जमा हुई भीड़ के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, निवाड़ी के एक गांव निवासी पीडि़ता के भाई की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोसी हर्ष ने युवती को किसी काम के बहाने अपने घर बुला लिया।
आरोपी ने युवती की बेरहमी से की पिटाई
युवती के घर पहुंचने पर आरोपी ने घर की कुंडी बंद कर दी। यहां पर पहले से ही मौजूद हर्ष का दोस्त आसु उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद आरोपी युवती को घसीटते हुए कमरे में ले गया। यहां पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किय। इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। इसक बाद युवती ने शोर मचा दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची ग्रामीणों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

26 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कारोबार में कोई बड़ी डील होगी फाइनल

मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात…` लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे

26 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाई जान फिर` से धड़कने लगा दिल

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल





