इंटरनेट डेस्क। वी मार्ट लिमिटेड की ओर से अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे की घोषणा की गई है। जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार कंपनी के निवेशकों के लिए 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर प्रदान किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि शेयर धारकों को एक शेयर के बदले तीन बोनस शेर मिलेगा। हालांकि अब तक की संबंध में बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। बता दे कि यह पहला मौका है जब वी-मार्ट रिटेल के द्वारा अपने शेयर होल्डरों को इस तरह से बोनस शेयर दिया जा रहा है।
पहले चल रही थी घाटे में अब आई मुनाफे मेंवी मार्ट रिटेल लिमिटेड मार्च 2025 के बाद से लगातार मुनाफे में लौट आई है। इसके पहले यह कंपनी लगातार घाटे में चल रही थी लेकिन जनवरी से लेकर मार्च 2025 के बीच कंपनी को 18.5 करोड रुपए का फायदा हुआ है। इसके पहले पिछले साल इसी दौरान कंपनी को करीब करीब 39 करोड रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी का फायदा होने के बाद उन्होंने अपने शेयर होल्डरों के बारे में सोचा है जिससे शेयर धारकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बेसिस प्वाइंट पहुंचा 8.7%
जनवरी से लेकर मार्च 2025 के बीच हुए मुनाफे के बाद कंपनी का बेसिस प्वाइंट 8.7% तक जा पहुंचा है। इससे पहले पिछले साल इसी अवधि में या 6% था। एक के बदले तीन शेयर की घोषणा के बाद से लोगों में शेयर जारी करने का इंतजार देखा जा रहा है।
PC : BWRetailworld
You may also like
लखनऊ में बड़ी 'धर्म संसद' आज: पहलगाम घटना के बाद हिन्दू सुरक्षा, 'हिन्दू राष्ट्र' पर मंथन, चौराहों पर लगे पोस्टर
पहलगाम हमला: 1000 मदरसे बंद, बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग, भारत के डर से PoK में दहशत
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.नाना पाटेकर की 'क्रांतिवीर' का आइकॉनिक सीन, जो कभी लिखा ही नहीं गया' 〥
Firing all night along LoC : पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
क्या है स्कैड जंपिंग? दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाला अनुभव!