इंटरनेट डेस्क। देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव आज होंगे। इस चुनाव में 2.75 लाख से ज़्यादा छात्र अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान दो पालियों में होगा। दिन की कक्षाओं के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की कक्षाओं के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक विद्यार्थी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। परिणाम कल घोषित होगा। चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई, लेफ्ट और आप में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इस चुनाव में हनुमान बेनीवाली की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्रों से आरएलपी समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी उमांशी लाम्बा को वोट देने की अपील की है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव है। इस चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी उमांशी लाम्बा (बैलेट नंबर - 7) को है।
उमांशी लाम्बा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उमांशी लाम्बा इस चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस के छात्र संगठनों के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ रही है ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि आपके वोट को आपकी आवाज बनाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार उमांशी लाम्बा को अपना मत व समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाए। मेरी शुभकामनाएं छोटी बहन उमांशी लाम्बा के साथ है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मीन राशि वालों सावधान! 20 सितंबर को ये बड़ा बदलाव लाएगा आपकी किस्मत
ड्राइवर ने ट्रक से जमकर बरपाया कहर , हादसे में 3 की मौत
नई दिल्ली: रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर विवाद, संत समाज ने जताई नाराजगी
बिहार: नारी गुंजन पहल के तहत दलित समाज की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम
ईरान की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी