खेल डेस्क। आईपीएल 2025 एक बार फिर से 17 मई से शुरू होने वाला है। इसके लिए टीमों की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी है। अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटरों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल 2025 प्लेआफ से बाहर रह सकते हैं। इस बात के संकेत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से दिए गए है।
खबरों के अनुसार,क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से ये बात दोहरा दी गई है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता हैं। सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने बोल दिया है टेस्ट खिलाडिय़ों के लिए 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी। आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के उन क्रिकेटरों के सामने दुविधा खड़ी हो गई है जो जिन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।
अब कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडी (आरसीबी), ट्रिस्टन स्टब्स (डीसी), एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस)और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) आईपीएल 2025 प्लेआफ से बहर हो सकते हैं।
PC:newsbytesapp,navbharattimes,iplt20.
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
जब जलजले से तुर्की बन गया था खंडहर तब भारत ने बढ़ाया था मदद का हाथ, अब एहसान नहीं मानने वाले को ऐसे जनता देगी आर्थिक चोट
नील ने पापा नितिन मुकेश संग गाया 'जीना यहां मरना यहां' सॉन्ग, जैकलीन और बोमन ने भी दिया साथ
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग वार्षिक अपडेट के पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा
'हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश लेते हैं अनावश्यक ब्रेक', झारखंड से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
देशभक्ति का असर, तुर्की-अजरबैजान ट्रिप की बुकिंग में गिरावट; MakeMyTrip पर 250% तक बढ़ा कैंसलेशन